रीगल चौराहा और शास्त्री ब्रिज का महापौर ने किया मौका मुआयना

इंदौर: रीगल चौराहा और शास्त्री ब्रिज पर सड़क धंसने की समस्या को लेकर आज महापौर न मौका मुआयना किया. महापौर ने जीएसआईटीएस कॉलेज विशेषज्ञ और नगर निगम इंजीनियरों के साथ स्थिति का जायजा लिया. इस डाउर्जन महापौर ने मेट्रो रेल के प्रस्तावित निर्माण और अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की.आज सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रीगल चौराहा रोटरी परिसर एवं शास्त्री ब्रिज में मिट्टी धंसने की समस्या को लेकर स्थल निरीक्षण किया. महापौर भार्गव ने निरीक्षण के बाद कहा कि चौराहे पर मिट्टी धंसने की समस्या स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है.

चूहों के बिलो से जमीन कमजोर होने के साथ-साथ मिट्टी पोली हो रही है, जिससे सड़क धंस रही है. महापौर ने कहा कि मेट्रो अधिकारियों से भी पूछा जाएगा कि इस क्षेत्र में प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन की क्या योजना है? इससे भू-स्तर पर कोई तकनीकी प्रभाव तो नही पड़ रहा है? यदि मेट्रो कार्य से कोई व्यवधान नहीं है, तो तत्कालीन समाधान पर कार्य शुरू किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर, पार्षद पंखुड़ी जैन डोसी, जीएसआईटीएस कॉलेज विशेषज्ञ प्रो. उत्तम आशा, कार्यपालन यंत्री नागेंद्र सिंह भदोरिया, झोनल अधिकारी गीतेश तिवारी, एवं निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

सुंदर और सुरक्षित तरह से विकसित करेंगे
महापौर ने कहा कि रोटरी परिसर में स्थित हाईमास्ट पोल एवं राष्ट्रीय ध्वज पोल के आसपास की मिट्टी को मजबूत करने के लिए जमीन के अंदर आरसीसी वॉल का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही पोल के चारों ओर ठोस सामग्री भरकर आधार को सुरक्षित एवं स्थाई मजबूती दी जाएगी. उन्होंने कहा कि रीगल चौराहे के सौंदर्यीकरण की योजना पहले से तैयार है. चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा अत्यंत पुरानी है, इसलिए सुंदर और सुरक्षित तरह से विकसित भी किया जाएगा.

Next Post

केएल राहुल और सुंदर से होगी भारत को उम्मीदें

Sat Nov 15 , 2025
India vs South Africa, Day 2: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा। आज दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों पर नजरें रहेगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले […]

You May Like