रुपया 90.43 प्रति डॉलर के नये निचले स्तर तक टूटा

मुंबई, 04 दिसंबर (वार्ता) रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 90.43 रुपये प्रति डॉलर के ऐतिहासिक स्तर तक टूटने के बाद अंत में 25 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ।

अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया सुबह 21.50 पैसे की गिरावट में 90.3650 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और कुछ ही देर में 90.43 रुपये प्रति डॉलर तक टूट गया। हालांकि इसके बाद रिजर्व बैंक ने निजी और सार्वजनिक बैंकों के माध्यम से डॉलर की खरीद शुरू की जिससे रुपया वापसी करने में सफल रहा। यह 89.88 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत होने के बाद 25.50 पैसे की बढ़त में 89.8950 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

भारतीय मुद्रा पिछले कारोबारी दिवस पर 18.50 पैसे गिरकर 90.15 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।

 

Next Post

सीतारमण से मिला रूसी प्रतिनिधिमंडल, निवेश और बैंकिंग पर चर्चा

Thu Dec 4 , 2025
नयी दिल्ली, 04 दिसंबर (वार्ता) रूस के प्रथम उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव के नतृत्व में एक रूसी प्रतिनिधिमंडल ने यहां गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। मांटूरोव श्रीमती सीतारमण ने इस मुलाकात की जानकारी देते हुए बताया कि मुलाकात के दौरान परस्पर लाभ के कई मुद्दों पर बात […]

You May Like