नयी दिल्ली, 04 दिसंबर (वार्ता) रूस के प्रथम उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव के नतृत्व में एक रूसी प्रतिनिधिमंडल ने यहां गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। मांटूरोव
श्रीमती सीतारमण ने इस मुलाकात की जानकारी देते हुए बताया कि मुलाकात के दौरान परस्पर लाभ के कई मुद्दों पर बात हुई जिसमें निवेश, बैंकिंग और वित्त से जुड़े मुद्दे शामिल थे। दोनों पक्षों ने शुक्रवार को 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन की सफलता की उम्मीद जतायी। श्री मंटुरोव ने कहा कि उनका देश ब्रिक्स की भारतीय अध्यक्षता के दौरान पूरा सहयोग देगा।
श्री मंटुरोव के साथ रूस से आर्थिक विकास के मंत्री रेशेत्निकोव मैक्सिम, वित्त मंत्री सिलुआनोव एंटन और केंद्रीय बैंक की अध्यक्ष नेबीउलिना एलविरा भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल थीं।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल में वित्तीय सेवा विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक और विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल थे।
यह मुलाकात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा से ठीक पहले हुई है। श्री पुतिन दो दिन की यात्रा पर आज शाम भारत आ रहे हैं।
