उफ ये क्या: ड्राइवर से करवा रहे वसूली..

जबलपुर: जिले में उपार्जन के समय या उसके बाद भी कई अधिकारियों के ऊपर आरोप सामने आते रहते हैं। वहीं हाल ही में खाद्य विभाग में अधिकारी अपने पर्सनल ड्राइवर के द्वारा राशन दुकानों, पेट्रोल पंप आदि जगहों पर वसूली करवा रहे है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने ड्राइवर अफजाल अंसारी पर आरोप लगाया है कि उसके द्वारा पेट्रोल पंप मालिकों, राशन दुकानदारों से वसूली की जा रही है। हालांकि इस मामले को लेकर कलेक्ट्रेट की शिकायत शाखा से जिला खाद्य नियंत्रक को इस पूरे मामले की शिकायत पहुंचा दी गई है।
पूर्व में भी सामने आई थी शिकायतें
विदित है कि उक्त अधिकारी को लेकर राशन दुकानों में वसूली के साथ-साथ गलत तरीके से राशन घटाने को लेकर भी कई बार शिकायतें सामने आ चुकी है। लेकिन उन विषयों पर जांच में क्या हुआ यह सामने नहीं आया। अब ड्राइवर के माध्यम से वसूली की शिकायत आने के बाद देखना होगा कि इसमें कुछ कार्यवाही होती है या पुरानी शिकायतों की तरह सब कुछ ठंडे बस्ते में चला जाता है।
इनका कहना है
शिकायत शाखा से मेरे पास कल ही शिकायत सामने आई है, जिसको लेकर अब आगे की जांच सोमवार से की जाएगी।
नुसरत बानो, खाद्य नियंत्रक

Next Post

केन्द्रीय पर्यवेक्षक ने कांग्रेसियो को पढ़ाया सशक्त संगठन का पाठ

Sat Jun 28 , 2025
रीवा:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पूर्व सांसद रामचंद खुटिंया ने संगठन सृजन अभियान के द्वितीय चरण के तीसरे दिन रीवा में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों की बैठक ली. भविष्य में संगठन को मजबूत बनाने के जहा सुझाव लिये गये. वही एकता, अनुशासन का पाठ […]

You May Like