
भोपाल: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भोपाल में 17 सितम्बर 2025 को विष्वकर्मा पूजा समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर कर्मचारी एवं उनके परिजनों को पहचान पत्र (स्मार्ट कार्ड) और चिकित्सा पुस्तिका में दर्ज विवरण के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। संविदा श्रमिक अपने पति/पत्नी व बच्चों सहित पहचान पत्र एवं ईएसआई कार्ड दिखाकर प्रवेश कर सकेंगे। फैक्ट्री में प्रवेश केवल गेट क्रमांक 1, 5 और 6 से सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही मिलेगा।
सेवानिवृत्त कर्मचारी, जो बीएचईएल-आरईसीएचएस से जुड़े हैं, वे गेट 1 और 6 से आधार कार्ड सहित फोटो मेडिकल पुस्तिका दिखाकर प्रवेश कर पाएंगे। प्रबंधन ने विस्फोटक, हथियार, टेप रिकॉर्डर, ट्रांजिस्टर, हैंडबैग, कैमरा, दूरबीन और कैमरे वाले मोबाइल फोन के प्रवेश पर सख्त रोक लगाई है।
इस वर्ष की झांकी का विषय होगा— “आयात पर प्रहार, स्वदेशी का विस्तार – आत्मनिर्भर भारत की नींव।”
आगंतुकों को यूएचवी प्रयोगशाला, गैस एवं पावर प्लांट, ज्वलनशील भंडार, सीआईटी विभाग, कंप्यूटर भवन, टेलीफोन एक्सचेंज, प्रशासनिक भवन, हाइड्रो प्रयोगशाला, कंट्रोल गियर लैब, सीईटी लैब, टेस्टिंग लैब, एनक्सेस और इलेक्ट्रोप्लेटिंग शॉप जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
