हकीकत: इंदौर के 31 वार्डों में नर्मदा जल का संकट, 7 लाख रहवासी टैंकरों पर निर्भर

इंदौर:नगर निगम के तमाम दावों के बावजूद इंदौर में पानी की भारी किल्लत सामने आ गई है. शहर के 85 वार्डों में से 15 वार्ड ऐसे हैं जहां न तो नर्मदा लाइन बिछी है और न ही पानी की टंकी है. 16 अन्य वार्डों की कई कॉलोनियां भी नर्मदा जल से वंचित हैं. ऐसे में करीब 7 लाख से अधिक रहवासी आज भी बोरिंग और टैंकरों के भरोसे हैं. गर्मी के इस मौसम में नगर निगम 500 से ज्यादा टैंकरों से जल आपूर्ति कर रहा है, जिससे उसकी जल आपूर्ति व्यवस्था की हकीकत उजागर हो गई है.

नगर निगम ने गर्मी में 450 एमएलडी पानी नर्मदा का आने की बात कही थी. हकीकत यह है कि नगर निगम मार्च से ही 500 टैंकर किराए के चलाकर जल आपूर्ति कर रहा है. निगम के दावे की पोल तो शहर के 85 में से 31 वार्डो ने खोल कर रख दी, जहां आधे वार्डो में नर्मदा टंकी एवं नर्मदा लाइन ही नहीं डाली गई है. कई वार्डो की कई कॉलोनियों में नर्मदा लाइन और पानी नहीं मिल रहा है. निगम इन्हीं 100 से ज्यादा कॉलोनियों में टैंकर से पानी भेज रहा है. 15 वार्डों के 5 लाख से ज्यादा रहवासी बिना नर्मदा पानी के रह रहे हैं.अभी मानसून नहीं आया है. जून पूरे महीने टैंकर चलेंगे, यह बात पक्की है. मानसून थोड़ा भी आगे पीछे हुआ तो जुलाई माह में भी टैंकर के भरोसे ही 25 प्रतिशत शहर के रहवासियों को रहना पड़ेगा.
ऐसे वार्डों में टैंकरों से सप्लाईः मिश्रा
इस बारे में अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने कहा कि शहर के कई वार्डो में नर्मदा लाइन और टंकी नहीं है. ऐसी कॉलोनियों की सूची बनाई है, जिसमें अमृत योजना 3.0 और 4.0 में शामिल किया है. उक्त वार्डो में टैंकरों से पानी दिया जा रहा है.
ऐसे वार्ड जहां नर्मदा पानी नही मिलता
नगर निगम के वार्ड नंबर 16, 35, 36, 37, 39, 40, 77, 78, 82, 85, 18, 15, 51, 76, 79 सहित 15 वार्ड में नर्मदा लाइन और पानी सप्लाय नहीं है. उक्त वार्डो में 5 लाख से ज्यादा रहवासी निवासरत है.
कई कॉलोनियों में नर्मदा लाइन नहीं
नगर निगम के वार्ड 2, 10, 70, 13, 17, 20, 33, 71, 83,1,19,21,52,64, 74, 75 नंबर के वार्ड की कई कॉलोनियों में नर्मदा का पानी आज तक नहीं पहुंचा है. उक्त वार्डो के कई कॉलोनियों में दो लाख रहवासी नर्मदा पानी से वंचित है.

Next Post

उज्जैन: ऐतिहासिक कोठी पैलेस बनेगा वीर भारत संग्रहालय, 29 करोड़ से होगा जीर्णोद्धार

Wed Jun 4 , 2025
उज्जैन: लगभग 150 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक कोठी पैलेस अब “वीर भारत संग्रहालय” के रूप में पुनर्जीवित होने जा रही है. ग्वालियर रियासत काल में दरबार के रूप में उपयोग होने वाला यह भवन बाद में प्रशासनिक केंद्र बना, जहां से वर्षों तक कलेक्टर और अन्य अधिकारी कार्य करते रहे. अब […]

You May Like