सफाई को लेकर 24 घंटे के अंदर संतोषजनक समाधान करें

रीवा।निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने साप्ताहिक समीक्षा टीएल बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों, स्वच्छता, अवैध कॉलोनियों एवं सीएम हेल्पलाइन से संबंधित विषयों पर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. निगम आयुक्त ने निर्देश दिया कि सीएम हेल्पलाइन की 100 दिवस से लंबित शिकायतों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने साफ-सफाई संबंधी शिकायतों का 24 घंटे के भीतर संतोषजनक समाधान करने के स्पष्ट निर्देश दिए. 17 सितंबर से प्रारंभ होने वाले स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि वार्डवार स्वच्छ लक्षित इकाइयों को चिन्हित कर उनका सौंदर्यीकरण कराया जाए. शहर में मानक से अधिक सेकेंडरी प्वाइंट नहीं होने चाहिए. सभी सफाई मित्रों का रूट चार्ट एवं बीट निर्धारित कर स्वच्छता प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जाए. निगम आयुक्त ने सार्वजनिक स्थानों की लगातार मॉनिटरिंग कर पूर्ण स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसके लिए अधिकारी निरंतर निरीक्षण करें. व्यावसायिक क्षेत्र में खुले में कचरा फैलाने वालों का प्रतिदिन चिन्हांकन कर उन पर चालानी कार्रवाई भी की जाए. सभी ठेला संचालकों को डस्टबिन का उपयोग अनिवार्य रूप से करें या सुनिश्चित हो. उन्होंने कहा कि अवैध भंडारण का पता लगाकर बड़े पैमाने पर जब्ती की कार्रवाई की जाए तथा जिन बड़े दुकानों पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग हो रहा है, उन पर प्रतिदिन चालानी कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही उन्होंने कोष्टा स्थित लिगेसी वेस्ट को 2 अक्टूबर तक पूरी तरह उठाकर साफ कराने के निर्देश भी दिए. बैठक में उपायुक्त प्रकाश द्विवेदी, एमएस सिद्दीकी, कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, राजेश सिंह, सिद्धार्थ सिंह, सहायक आयुक्त शीतल भलावी, रामनरेश तिवारी, केएन साकेत, सहायक यंत्री पीएन शुक्ला, अभिनव चतुर्वेदी, स्वास्थ्य अधिकारी बालगोविन्द चतुर्वेदी, सहायक राजस्व अधिकारी रावेन्द्र सिंह के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

Next Post

चाकरी में वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने जेसीबी से फसल नष्ट, 300 बीघा से अधिक जमीन मुक्त

Mon Sep 15 , 2025
गुना। जिले के बमोरी क्षेत्र में वन भूमि पर लंबे समय से चल रहे विवाद और हाल ही में हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। चाकरी गांव में वन विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने आधा दर्जन से अधिक जेसीबी मशीनों के साथ मैदान […]

You May Like