केंद्र: आकाश त्रिपाठी को सोलर एनर्जी कारपोरेशन का MD बनाया गया, पवन शर्मा पदोन्नत

भोपाल: केंद्र सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण फेरबदल किए हैं, जिसके तहत मध्यप्रदेश कैडर के दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आदेश के अनुसार 1998 बैच के आईएएस अधिकारी आकाश त्रिपाठी, जो वर्तमान में ऊर्जा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे, अब सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) के प्रबंध निदेशक होंगे। यह संस्था नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अधीन आती है। इस पद को अतिरिक्त सचिव स्तर के बराबर अपग्रेड किया गया है।
वहीं, मध्यप्रदेश कैडर के ही 1999 बैच के आईएएस अधिकारी पवन कुमार शर्मा, जो रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर थे, उन्हें पदोन्नत कर अतिरिक्त सचिव, रक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Next Post

कॉलेज छात्रा लापता, परिजनों में चिंता

Tue Aug 26 , 2025
इंदौर:एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली कॉलेज छात्रा श्रद्धा तिवारी शनिवार दोपहर अचानक घर से लापता हो गई. परिजनों ने बताया कि वह बिना मोबाइल फोन लिए ही घर से निकल गई थी. देर शाम तक वापस न लौटने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई. शुरुआती जांच […]

You May Like