अनियंत्रित वाहन पलटा, दो श्रमिकों की मौत

सीहोर। लोहे के पाइप से भरी आईसर गाड़ी वाहन आज दोपहर अचानक पलट गया। उसमें सवार दो मजदूरों की दबने से दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद इछावर थाना पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। मामला इछावर थाना क्षेत्र के रुपदी गांव का है।

 

जानकारी के अनुसार इछावर में नर्मदा लिंक परियोजना का काम चल रहा है इसी के चलते आईसर गाड़ी वाहन पाइप भरकर ले जा रहे थे तभी रास्ते में वाहन पलट गया इसके चलते दो लोगों की दबने से मौत हो गई वही ड्राइवर फरार हो गया है। फिलहाल शवो कि सिनाखत नहीं हो पाई है

इच्छावर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों शवो को पीएम के लिए इछावर लाया गया।

एडिशनल एसपी सुनीता रावत के अनुसार एलएनटी कंपनी का इछावर क्षेत्र में कार्य चल रहा है इसी कार्य के लिए कुछ मजदूर वाहन के ऊपर रखे पाइपों पर बैठकर जा रहे थे तभी टर्निंग पर दो मजदूर पाइपों से फसल कर गिर गए और इस वाहन के पहिए के चपेट में आ गए जिसके कारण उनकी मौत हो गई है मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच जारी रखे हुए हैं।

Next Post

GYAN मंत्र की अवधारणा पर केंद्रित है मप्र का बजट

Wed Mar 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल,बजट में आज विधानसभा में पेश हुए बजट GYAN मंत्र का जिक्र है। जिसमें गरीब,युवा,अन्नदाता किसान और नारी के लिए विशेष प्रावधानों का जिक्र है। *G : गरीब* • प्रत्येक जिले में जिला विकास सलाहकार समिति का […]

You May Like

मनोरंजन