सीहोर। लोहे के पाइप से भरी आईसर गाड़ी वाहन आज दोपहर अचानक पलट गया। उसमें सवार दो मजदूरों की दबने से दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद इछावर थाना पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। मामला इछावर थाना क्षेत्र के रुपदी गांव का है।
जानकारी के अनुसार इछावर में नर्मदा लिंक परियोजना का काम चल रहा है इसी के चलते आईसर गाड़ी वाहन पाइप भरकर ले जा रहे थे तभी रास्ते में वाहन पलट गया इसके चलते दो लोगों की दबने से मौत हो गई वही ड्राइवर फरार हो गया है। फिलहाल शवो कि सिनाखत नहीं हो पाई है
इच्छावर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों शवो को पीएम के लिए इछावर लाया गया।
एडिशनल एसपी सुनीता रावत के अनुसार एलएनटी कंपनी का इछावर क्षेत्र में कार्य चल रहा है इसी कार्य के लिए कुछ मजदूर वाहन के ऊपर रखे पाइपों पर बैठकर जा रहे थे तभी टर्निंग पर दो मजदूर पाइपों से फसल कर गिर गए और इस वाहन के पहिए के चपेट में आ गए जिसके कारण उनकी मौत हो गई है मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच जारी रखे हुए हैं।