GYAN मंत्र की अवधारणा पर केंद्रित है मप्र का बजट

भोपाल,बजट में आज विधानसभा में पेश हुए बजट GYAN मंत्र का जिक्र है। जिसमें गरीब,युवा,अन्नदाता

किसान और नारी के लिए विशेष प्रावधानों का जिक्र है।

*G : गरीब*

• प्रत्येक जिले में जिला विकास सलाहकार समिति का गठन होगा। ये समिति जिले की विकास योजना का रोड मैप तैयार करेगी। इसमें सलाहकार शामिल किए जाएंगे।

• जनजाति छात्रों के लिए आकंक्षा योजना के लिए 20 करोड़ 52 लाख का प्रस्ताव।

• जनजातीय विकास के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रस्ताव

• बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए चार हजार 66 करोड़ रुपये का प्रस्ताव

• गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के लिए मुख्यमंत्री समग्र परिवार योजना शुरू करने का एलान।

• प्रदेश की शालाओं के उन्नयन के लिए 228 करोड़ रुपये का प्रावधान

 

*Y : युवा*

• कौशल विकास के लिए लोकमाता अहिल्याबाई कौशल कार्यक्रम शुरू होगा

• प्रदेश में नौ अंतरराष्ट्रीय हॉकी टर्फ बनाए जाएंगे

• 25 करोड़ की लागत से एक सर्वसुविधा युक्त स्टेडियम बनाया जाएगा

• बच्चों की शिक्षा के लिए 22 नए छात्रावास बनेंगे।

• जनजातीय इलाकों में सीएम राइज स्कूल के लिए 1017 करोड़ का प्रावधान

• अनुसूचित जनजातीय वर्ग के 50 स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए सरकार विदेश भेजेगी

• युवा कल्याण के लिए 2025 -26 के लिए छात्रवृत्ति, खेल और विदेश में पढ़ाई का प्रावधान

• जनजातीय बहुल 11300 से अधिक गांवों का कायाकल्प होगा

 

*A : अन्नदाता(किसान)*

• किसान फसल बीमा योजना के लिए 2000 करोड़ का प्रावधान

• धान उपार्जन के लिए 850 करोड़ का प्रावधान

• किसानों को सौर ऊर्जा का लाभ देने 447 करोड़ की मदद प्रस्तावित

• प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना की योजना शुरू की गई

 

*N : नारी*

• नारी सम्मान और नारी कल्याण के लिए सरकार की मदद

• लाडली बहनों के लिए 18 हजार करोड़ से ज्यादा की मदद

• प्रदेश की लाडली बहनों को अटल पेंशन योजना से जोड़ने की घोषणा

• लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना और अटल पेंशन योजना से भी जोड़ा जाएगा।

===============

Next Post

200 करोड़ की टैक्स चोरी, गुटखा कारोबारियों पर छापा

Wed Mar 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, राजधानी में आयकर विभाग ने गुटखा बनाने वाली दो फैक्ट्रियों पर एक साथ छापा मारा, है। छापा मारने के लिए 6 गाड़ियों में 30 से ज्यादा इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे. करीब 200 करोड़ की टैक्स […]

You May Like

मनोरंजन