भोपाल,बजट में आज विधानसभा में पेश हुए बजट GYAN मंत्र का जिक्र है। जिसमें गरीब,युवा,अन्नदाता
किसान और नारी के लिए विशेष प्रावधानों का जिक्र है।
*G : गरीब*
• प्रत्येक जिले में जिला विकास सलाहकार समिति का गठन होगा। ये समिति जिले की विकास योजना का रोड मैप तैयार करेगी। इसमें सलाहकार शामिल किए जाएंगे।
• जनजाति छात्रों के लिए आकंक्षा योजना के लिए 20 करोड़ 52 लाख का प्रस्ताव।
• जनजातीय विकास के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
• बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए चार हजार 66 करोड़ रुपये का प्रस्ताव
• गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के लिए मुख्यमंत्री समग्र परिवार योजना शुरू करने का एलान।
• प्रदेश की शालाओं के उन्नयन के लिए 228 करोड़ रुपये का प्रावधान
*Y : युवा*
• कौशल विकास के लिए लोकमाता अहिल्याबाई कौशल कार्यक्रम शुरू होगा
• प्रदेश में नौ अंतरराष्ट्रीय हॉकी टर्फ बनाए जाएंगे
• 25 करोड़ की लागत से एक सर्वसुविधा युक्त स्टेडियम बनाया जाएगा
• बच्चों की शिक्षा के लिए 22 नए छात्रावास बनेंगे।
• जनजातीय इलाकों में सीएम राइज स्कूल के लिए 1017 करोड़ का प्रावधान
• अनुसूचित जनजातीय वर्ग के 50 स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए सरकार विदेश भेजेगी
• युवा कल्याण के लिए 2025 -26 के लिए छात्रवृत्ति, खेल और विदेश में पढ़ाई का प्रावधान
• जनजातीय बहुल 11300 से अधिक गांवों का कायाकल्प होगा
*A : अन्नदाता(किसान)*
• किसान फसल बीमा योजना के लिए 2000 करोड़ का प्रावधान
• धान उपार्जन के लिए 850 करोड़ का प्रावधान
• किसानों को सौर ऊर्जा का लाभ देने 447 करोड़ की मदद प्रस्तावित
• प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना की योजना शुरू की गई
*N : नारी*
• नारी सम्मान और नारी कल्याण के लिए सरकार की मदद
• लाडली बहनों के लिए 18 हजार करोड़ से ज्यादा की मदद
• प्रदेश की लाडली बहनों को अटल पेंशन योजना से जोड़ने की घोषणा
• लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना और अटल पेंशन योजना से भी जोड़ा जाएगा।
===============