बलेनो और स्कॉर्पियो की भिंडत में दोनों वाहनों में सवार 4 जन बुरी तरह घायल

नवभारत न्यूज

दमोह.जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत हथनी पिपरिया के पास एक बलेनो और स्कॉर्पियो की आमने-सामने भिड़ंत में बलेनो में सवार मां-बेटा और स्कॉर्पियो में सवार मां-बेटा बुरी तरह घायल होने पर इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में निजी वाहन और हंड्रेड डायल पायलट श्याम व सैनिक राजू ठाकुर के द्वारा भर्ती किया गया है. जिनका उपचार जिला अस्पताल में ड्यूटी रत डॉक्टर आशुतोष पटेल द्वारा किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि आरक्षक रानू राय के भाई अमन राय 25 वर्ष इनकी मां अनीता पति नंदलाल राय उम्र 42 वर्ष निवासी सागर बुरी तरह से घायल हुए हैं.वहीं स्कॉर्पियो में सवार लोकेंद्र ठाकुर उम्र 40 वर्ष व मां नीमा सिंह ठाकुर उम्र 60 वर्ष हिनौती पुतलीघाट जाते समय दुर्घटना के शिकार हो गए. जिससे चारों का उपचार जिला अस्पताल दमोह में जारी है.वहीं मौके पर पहुंची नोहटा पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Next Post

तूफान कार और कंटेनर की भिडंत,9 घायलों का उपचार जारी

Thu Mar 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अपडेट/ नवभारत न्यूज दमोह.जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदकपुर चौकी के समीप आनु तिराहे पर गुरुवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में तूफान कार 8 से 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें उपचार के […]

You May Like