यूरोप में एफआईएच प्रो लीग के लिये भारतीय टीम तैयार

लंदन, (वार्ता) भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के दूसरे और अंतिम चरण की शुरुआत करने के लिए तैयार है, जिसमें उसका सामना ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, बेल्जियम और चीन का सामना होगा।

वर्तमान में नौ अंकों के साथ छठे स्थान पर चल रही यह टीम 14 और 15 जून को ऑस्ट्रेलिया और 17 और 18 जून को अर्जेंटीना से लंदन के ली वैली हॉकी एंड टेनिस सेंटर में खेलेगी।

भारतीय कप्तान सलीमा टेटे ने कहा, “ हमारा लक्ष्य एफआईएच प्रो लीग के इस चरण में हमसे ऊपर की रैंकिंग वाली टीमों को हराना और अच्छा खेलना है। अपने मैचों की तैयारी के लिए हम अपने प्रदर्शन को रिकॉर्ड कर रहे हैं और उनकी समीक्षा कर रहे हैं, ताकि हम न केवल अपनी कमजोरियों को सुधार सकें, बल्कि यह भी जान सकें कि हम अपने मैचों के दौरान उन क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।”

लंदन के अपने मैचों के बाद भारतीय टीम 21 और 22 जून को बेल्जियम का सामना करने के लिए एंटवर्प जाएगी, उसके बाद 28 और 29 जून को बर्लिन में चीन के खिलाफ अपने अंतिम दो एफआईएच प्रो लीग (महिला) मैच खेलेगी। इस बीच, भारतीय पुरुष हॉकी टीम 14 और 15 जून को एंटवर्प में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी। 15 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर काबिज यह टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करना चाहती है और शीर्ष तीन स्थानों की दौड़ में बने रहने के लिए महत्वपूर्ण अंक हासिल करना चाहती है।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि इससे न केवल हमें महत्वपूर्ण अंक हासिल करने में मदद मिलेगी, बल्कि टीम को जीत की लय भी मिलेगी। पिछले चार मैचों में हमारे कुछ करीबी मुकाबले रहे हैं। हालांकि हम हार रहे हैं, लेकिन हम इसे बदलना चाहते हैं और कुछ जीत हासिल करना चाहते हैं।”

Next Post

इज़रायली ड्रोन के गिराए जाने के बाद तेहरान के निकट विस्फोट की सूचना

Sat Jun 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email तेहरान, (वार्ता) ईरान की राजधानी तेहरान के दक्षिण-पूर्व में पाकदाश्त शहर के निकट शुक्रवार शाम को एक विस्फोट की आवाज़ सुनी गई। अर्ध-सरकारी मेहर न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि कि यह विस्फोट परचिन सैन्य स्थल के आसपास […]

You May Like