सोफी और ब्रूक हॉलिडे के अर्धशतक ,न्यूजीलैंड ने बनाये 227

गुवाहाटी, 10 अक्टूबर (वार्ता) कप्तान सोफी डिवाइन (63) और ब्रूक हॉलिडे (69) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच चौथे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बंगलादेश के खिलाफ महिला विश्व कप मुकाबले में शुक्रवार को निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 227 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तीन विकेट 38 रन पर गंवाने के बाद सोफी और हैलिडे ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। दोनों ने अर्धशतक बनाये लेकिन बड़े शॉट खेलने की कोशिश में अपने विकेट भी गंवाए। सोफी ने 85 गेंदों की अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए जबकि हॉलिडे ने 104 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाया।

ओपनर सूजी बेटस 33 गेंदों में छह चौकों की मदद से 29 रन बनाकर रन आउट हुईं।

मैडी ग्रीन ने 28 गेंदों में 25 रन, इसाबेल गेज ने 13 गेंदों में 12 और ली ताहुहु ने चार गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 रन बनाये।

38/3 पर सिमटने के बाद न्यूजीलैंड ज़्यादा बड़ा स्कोर बनाने का इरादा नहीं कर रहा था। इस स्थिति से उन्हें इसी तरह के स्कोर की उम्मीद थी और सोफी डिवाइन और ब्रुक हॉलिडे के बीच 112 रनों की साझेदारी की बदौलत वे इस मुकाम तक पहुंच गए। दोनों ने अर्धशतक बनाए, लेकिन अंतिम ओवरों में वे इसका पूरा फ़ायदा नहीं उठा पाए और बड़े शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए।

फिर भी, न्यूजीलैंड ने आखिरी 10 ओवरों में 74 रन बनाए। यह स्कोर कितना अच्छा होगा, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन पिच थोड़ी धीमी जरूर लग रही है। बांग्लादेश के लिए, मारुफ़ा अख़्तर का दिन अच्छा नहीं रहा, लेकिन स्पिनरों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, खासकर राबेया खान और नाहिदा अख़्तर ने। राबेया खान ने 30 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।

 

 

Next Post

भरत मिलाप महोत्सव में श्री राम मंदिर गाथा के वर्णन से मंत्रमुग्ध हुए श्रोतागण

Fri Oct 10 , 2025
रीवा।नगर विजयादशमी उत्सव समिति रीवा के तत्वाधान में आयोजित भरत मिलाप महोत्सव के पावन अवसर पर पहली बार पद्मधर पार्क मे गाथा श्रीराम मंदिर की यह अनूठा एवं भव्य संगीतमयी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. श्रीराम मंदिर की 500 वर्षों की त्याग, बलिदान और संघर्ष की अमर गाथा को श्रोताओं ने […]

You May Like