जबलपुर। पनागर थाना अंतर्गत ग्राम निभैारा में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या करने के इरादे से तलवार से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि रामगोपाल कोरी 70 वर्ष निवासी ग्राम निभैारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह घर के बाहर खेत में तकाई कर रहा था घर में दोनों बेटे आपस में लड़ रहे हैं वह आकर देखा उसका छोटा बेटा राजेन्द्र कोरी 20 वर्ष बड़े बेटे राजकुमार कोरी 21 वर्ष से सोने वाले कमरे में शराब के नशे में झगड़ा कर रहा था और बोला कि तेरे हौसले बढ़ गये हैं आज तुझे निपटा देता हूॅ कहकर जान से मारने की नियत से तलवार से हमलाकर राजकुमार की गर्दन में चोट पहुॅचा दी।बेटे केा उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पनागर लाये हैं जहां से डाक्टर ने मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया।