
जबलपुर। साइबर ठग ने क्रेडिट कार्ड में सर्विस एक्टीवेट होने और इसे बंद करने का झांसा देकर एप डाउनलोड करवाते ही खाते से 1,93,791 रूपये उड़ा लिए। लार्डगंज पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी हैं।
पुलिस के मुताबिक नितीश अग्रहरि निवासी जी बी एम कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे कमिश्नर आफिस शहडोल में पदस्थ है। उसके जीजा अरूण कुमार अग्रहरी गोवा में नौकरी करते है उसने जीबीएम कॉलोनी में नया मकान लिया था जिसका ग्रह प्रवेश मे जीजा अरूण कुमार आये हुए थे। जीजा अरूण कुमार के मोबाईल नंबर पर फोन आया था और कॉल करने वाले ने बोले कि आपके क्रेडिट कार्ड में एक सर्विस एक्टीवेट हो गई है जिसका मासिक 2499 रूपये है यदि इसे बंद कराना चाहते हो दिये गये वेबसाईट पर जाकर एप डाउनलोड करके सर्विस केंसिल कर सकते हो, जीजा अरूण ने एक डाउनलोड कर लिया और उनके बताये प्रोसेस को फॉलो किया जिसके बाद पुन: फोन आया और बोला गया कि सर्विस डी एक्टीवेट हो गया है। इसके बाद ओटीपी आया और क्रेडिट कार्ड से 193791 रूपये कट गये थे। मोबाईल नंबर के धारक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धोखाधडी करते हुए 1,93,791 रूपये निकाल लिये हैं।
