एसआईआर प्रकाशन से पहले सरकार ‘मे आई हेल्प यू’ शिविर लगाएगी- ममता

कोलकाता (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा है कि राज्य सरकार 16 दिसंबर को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के प्रकाशन से पहले 12 दिसंबर से सभी ब्लॉक में ”मे आई हेल्प यू” शिविर लगाएगी।

सुश्री बनर्जी ने मालदा के गाजोल में एक जनसभा में बोलते हुए कहा, ”12 दिसंबर से हर ब्लॉक में ”मे आई हेल्प यू” शिविर लगाए जाएंगे। आप वहां जाकर जो भी प्रमाण पत्र चाहिए, ले सकते हैं।”

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं को ज़मीन पर पूरी तरह सक्रिय रहने को कहा, यहां तक कि उनसे कहा कि लोगों को ज़रूरी दस्तावेज पूरा करने में मदद करते समय ”खाना और सोना भूल जाएं।”

पार्टी सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने पहले ही उन मतदाताओं की पहचान कर ली है जिनके नाम मतदाता प्रारुप सूची से गायब हो सकते हैं और उन नामों को वापस जोड़ने के लिए निर्देश तैयार कर लिए हैं, लेकिन प्रशासनिक सहयोग अभी भी ज़रूरी है।

मुख्यमंत्री ने अपने पहले के रुख को दोहराते हुए ऐलान किया कि वह पश्चिम बंगाल में कभी भी किसी ”डिटेंशन कैंप” की इजाज़त नहीं देंगी।

उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी आरोप लगाया कि वे ऐसे काम करने का निर्देश दे रहे हैं जिससे पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान लोगों को परेशान किया जा सके। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि न तो वह और न ही उनकी पार्टी भाजपा को ”किसी भी तरीके से बंगाल पर कब्ज़ा करने” देगी।

उन्होंने भाजपा की तुलना ”खटमल” से करते हुए कहा, ”इन खटमलों को लोकतांत्रिक तरीके से हराना होगा।”

 

Next Post

मिजोरम-म्यांमार सीमावर्ती चम्फाई शहर से मेथामफेटामाइन टैबलेट जब्त

Thu Dec 4 , 2025
आइजोल, (वार्ता) मिजोरम में आबकारी एवं मादक पदार्थ विभाग और असम राइफल्स की 14वीं बटालियन के एक संयुक्त अभियान में मंगलवार को रात करीब आठ बजे म्यांमार सीमा के पास चम्फाई शहर से 5.555 किलोग्राम मेथामफेटामाइन टैबलेट (लगभग 55,000 पीस) ज़ब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। विभाग के […]

You May Like