जबलपुर: हत्या समेत अन्य अपराधों में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने ईनाम घोषित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक बरेला मेें गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी। अब तक न तो आरोपी का पता चला है और न ही मृतक की शिनाख्त हो पाई है। आरोपी की गिरफ्तारी पर दस हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया है।
इसी प्रकार माढ़ोताल थाने दर्ज हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार दिप्पू रैकवार पिता गोविंद रैकवार 28 वर्ष निवासी डिमरौला फुटेरा मोहल्ला वार्ड न. 5 थाना कोतवाली पर पांच हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया है। जबकि हनुमानताल थाने में दर्ज एक अपराधिक मामले में फरार अनीश घोडी उर्फ अन्नू उर्फ अनवर निवासी मदार टेकरी, मोह. शमीम, आशू दोनों निवासी रमजान टाल बुद्धू मोहल्ला पर चार हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया है। माढ़ोताल थाने में दर्ज प्रकरण में फरार नितिन ठाकुर पिता गणेश ठाकुर पर तीन हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया है।
