भारत में गोल्ड प्राइस लगातार दूसरे दिन बढ़े। शादी के सीजन और वैश्विक बाजार की तेजी से 24 कैरेट सोना दिल्ली में 128070 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा। चांदी भी महंगी।
देश में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी देखी जा रही है।शादी-विवाह का सीजन शुरू होने से डिमांड तेजी से बढ़ी है।घरेलू बाजार के साथ ग्लोबल मार्केट का प्रभाव भी दिख रहा है।दिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों में रेट नया ऊंचा स्तर छू रहे हैं।
देश में सोने की कीमतों में तेजी जारी
सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार 27 नवंबर को भी बढ़ोतरी देखी गई। शादी के सीजन में खरीदारी बढ़ने, ग्लोबल मार्केट में तेजी और फेडरल रिजर्व के ब्याज दर संबंधी संकेतों ने गोल्ड रेट को ऊपर धकेला है। इन फैक्टर्स से सोने की चमक लगातार बढ़ रही है और निवेशकों की रुचि भी तेज देखी जा रही है।
