घर में लगी भीषण आग, मकान के अंदर सो रहे लोग आग की लपटों में घिरे, लाखों का सामान जलकर खाक

ग्वालियर: एक मकान में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. यह घटना गोला का मंदिर इलाके में आदित्यपुरम के समीप ब्रज विहार कॉलोनी की है.देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. आग इतनी भयंकर थी कि इसका धुआं दूर से भी साफ दिखाई दे रहा था. काले धुएं का गुबार आसमान में छा गया. वहीं आग की लपटें भी तेजी से फैल रही थी. बता दें कि जिस वक्त आग लगी उस समय घर के लोग मकान के अंदर सो रहे थे.

इस भीषण आग की घटना की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही हैं. इसकी जानकारी लोगों को तब लगी जब आग की लपेटें दूर दूर तक दिखने लगी. वहीं घर के लोग जब जागे तो वो आग में घिरे थे. हालांकि आसपास के लोगों की भीड़ ने घर में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. आग की सूचना फायरब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग इतनी भयानक थी कि घर में रखे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.

Next Post

राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर भव्य रूप से आयोजित हुआ उन्नयन विद्यार्थी उत्सव

Wed Jul 9 , 2025
ग्वालियर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 77वें ‘राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस’ के उपलक्ष्य में ग्वालियर के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में उन्नयन विद्यार्थी उत्सव कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ व कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान संस्थान ग्वालियर के निदेशक डॉ. ब्रजराज श्रीवास्तव […]

You May Like