पाकिस्तानी परमाणु वैज्ञानिक AQ खान ने लीक किए न्यूक्लियर सीक्रेट: CIA के पूर्व चीफ का बड़ा खुलासा; मुशर्रफ ने दी थी गाली, फिर किया हाउस अरेस्ट

नई दिल्ली, 24 नवंबर, 2025: पाकिस्तान के दिवंगत परमाणु वैज्ञानिक डॉ. अब्दुल कादिर खान (AQ Khan) के अन्य देशों को परमाणु तकनीक और सीक्रेट बेचने के मामले में अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के पूर्व ऑपरेशंस चीफ जेम्स लॉलर ने एक बड़ा खुलासा किया है। लॉलर ने बताया कि उन्होंने सीआईए निदेशक जॉर्ज टेनेट के साथ मिलकर पुख्ता सबूतों के साथ तत्कालीन पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को खान की इन हरकतों से अवगत कराया था। खान पर न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी के फैलाव और एक गैर-कानूनी नेटवर्क चलाने के आरोप हैं।

मुशर्रफ ने गुस्सा होकर दी थी गालियाँ

जेम्स लॉलर के मुताबिक, जब टेनेट ने मुशर्रफ से कहा कि अब्दुल कादिर खान पाकिस्तान को धोखा दे रहा है और लीबिया जैसे देशों को सेंसेटिव जानकारी बेच रहा है, तो मुशर्रफ गुस्से में आ गए। उन्होंने खान को गंदी-गंदी गालियाँ दीं और कहा, “मैं उसे मार डालूंगा।” इसके बाद मुशर्रफ ने खान को कई सालों तक हाउस अरेस्ट में रखा, जो 2004 में शुरू हुआ था। लॉलर ही वह अधिकारी हैं जिन्हें अब्दुल कादिर खान के अंतराष्ट्रीय परमाणु तस्करी के खेल को उजागर करने के लिए जाना जाता है।

‘मौत का सौदागर’ क्यों पड़ा नाम

लॉलर ने बताया कि लंबे समय तक निगरानी के बाद अमेरिकी एजेंसी यह पता लगा पाई थी कि खान न्यूक्लियर जानकारी विदेश भी भेज रहे थे, जिसके कारण उन्होंने उनका निकनेम ‘मौत का सौदागर’ रखा। लॉलर ने बताया कि खान के नेटवर्क की ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम तक पहुँच थी और उन्होंने बैलिस्टिक मिसाइलों और चीनी एटम बम के ब्लूप्रिंट तक भेजे थे। लॉलर ने चेतावनी दी कि यदि ईरान परमाणु शक्ति बन गया तो पूरे मिडिल ईस्ट में “परमाणु महामारी” फैल जाएगी।

Next Post

अयोध्या के बाद कुरुक्षेत्र भी जाएंगे कल मोदी

Mon Nov 24 , 2025
नयी दिल्ली, 24 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अयोध्या में श्री राम मंदिर में दर्शन तथा पूजा के बाद हरियाणा के कुरुक्षेत्र भी जाएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को बताया कि श्री मोदी अयोध्या के बाद शाम करीब चार बजे कुरुक्षेत्र जाएंगे […]

You May Like