सड़क दुर्घटना में घायल बैल की जान बचाई

मंडला. मंडला-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कालपी के पास एक वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए एक बैल की जान मोबाइल वेटरनरी यूनिट बीजाडांडी की टीम ने बचा ली। समय पर इलाज मिलने से बैल की हालत में चमत्कारी सुधार हुआ, जिससे ग्रामीणों ने टीम की जमकर सराहना की। बताया गया कि हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार वाहन ने बैल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बैल का आगे का पैर पूरी तरह टूट गया था और उसकी हालत बेहद गंभीर थी। सूचना मिलते ही बीजाडांडी ब्लॉक की मोबाइल वेटरनरी यूनिट के वेटरनरी ऑफिसर डॉ. जया गुप्ता, पैरावेट मनोहर दायमा और अटेंडेंट अंकित कुमार सिंगौर तत्काल मौके पर पहुँची।

बताया गया कि डॉ. मनोज पाठक और डॉ. प्रभात शिवहरे के मार्गदर्शन में टीम ने सड़क किनारे ही घायल बैल का तुरंत उपचार शुरू किया। टीम ने पैर की गंभीर चोट पर दवा लगाई, ड्रिप चढ़ाई और घाव की सही तरीके से ड्रेसिंग की। कुछ ही देर में इलाज का असर दिखने लगा और बैल अपने पैरों पर खड़ा हो गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने मोबाइल वेटरनरी यूनिट की टीम की संवेदनशीलता, तत्परता और समर्पण की खुलकर प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि टीम न केवल तकनीकी रूप से सक्षम है, बल्कि पशुओं के प्रति उनका मानवीय दृष्टिकोण भी सराहनीय है, जिसके कारण कई बार गंभीर रूप से घायल पशुओं की जान बचाई गई है। क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों और आवारा मवेशियों के कारण लगातार बढ़ रहे हादसों को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा और मवेशियों की देखभाल पर विशेष ध्यान देने की मांग की है।

Next Post

तुर्रा पहाड़ में पलटा ट्रक, ड्राईवर गंभीर

Sat Sep 20 , 2025
सीधी। कमर्जी थाना अंतर्गत तुर्रा पहाड़ में उ.प्र. से ईंटा लोडकर सीधी की ओर आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर आज सुबह पलट गया। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने तत्परता दिखाते हुये ट्रक में फंसे चालक को गंभीर हालत में बाहर निकाला और पुलिस को सूचना […]

You May Like