नगर कीर्तन और निशान साहिब लहराने के साथ वैसाखी का आगाज 

जबलपुर। गुरुद्वारा प्रेमनगर से आज पंज प्यारों की सरपरस्ती में नगर कीर्तन निकाला गया और समापन पर सतपाल सिंह रक्कड़ परिवार एवं गुरमीत सिंह भमरा खालसा सेवक जत्था के सहयोग से 75 फुट ऊंचे हाइड्रोलिक सिस्टम से लैस बसंती निशान साहिब लहराने की कार सेवा साध संगत द्वारा की गई, पश्चात गुरु का लंगर वितरित किया गया। इसके साथ ही खालसा पंथ का सृजन दिवस और फसलों की कटाई उपरान्त मनाया जाने वाला वैसाखी महापर्व का शानदार आगाज हो गया। सिख समाज के मीडिया प्रभारी प्रदीप सिंह भोगल ने बताया कि 13 अप्रैल को गुरुद्वारा प्रेमनगर, मदनमहल और गुरुद्वारा जी सी एफ में धूमधाम से बैसाखी महापर्व मनाया जाएगा। इसकी पूर्व संध्या पर 12 अप्रैल को रात्रि 7 बजे से अर्द्ध रात्रि 12.15 बजे तक पहला कीर्तन दरबार लगेगा जिसमें श्री दरबार साहिब अमृतसर, पंजाब के विख्यात हुजूरी रागी जत्था भाई जगतार सिंह, ढाड्डी जत्था भाई ब्रिछपालसिंह, बरकंडी वाले, इतिहासविद ज्ञानी हरमीत सिंह,जम्मू सहित अनेक विद्वतजन शिरकत करेंगे। अभिलाषियों को अमृत पान भी करवाया जाएगा।

Next Post

मोटरसाइकिल पार्किंग को लेकर विवाद में भांजे ने की मामा की हत्या

Thu Apr 10 , 2025
गुना। कैंट थाना क्षेत्र के दर्जी मोहल्ला में घर के सामने बाईक रखने के मामूली विवाद में भांजे ने मामा के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी है। जानकारी सामने आई है कि बुधवार रात लगभग 10 बजे दर्जी मोहल्ला निवासी 47 वर्षीय गोविंद नामदेव की उन्हीं की बहन […]

You May Like