मोटरसाइकिल पार्किंग को लेकर विवाद में भांजे ने की मामा की हत्या

गुना। कैंट थाना क्षेत्र के दर्जी मोहल्ला में घर के सामने बाईक रखने के मामूली विवाद में भांजे ने मामा के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी है।

जानकारी सामने आई है कि बुधवार रात लगभग 10 बजे दर्जी मोहल्ला निवासी 47 वर्षीय गोविंद नामदेव की उन्हीं की बहन के बेटे ने सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी। गोविंद नामदेव और आरोपी आमने-सामने रहते हैं। गोविंद के बेटे ऋषभ नामदेव के दोस्त गिरवर साहू ने अपनी मोटरसाइकिल आरोपियों के घर के सामने रख दी थी। इसी बात पर आरोपी मनोज नामदेव, विश्वास नामदेव, पियूष नामदेव ने आपत्ति जताई और मामूली विवाद मारपीट में बदल गया। झगड़े को शांत करने के लिए गोविंद नामदेव घर से आए तो पियूष नामदेव ने एक बड़ा पत्थर उठाकर उनके सिर पर मार दिया। हमला इतना घातक था कि गोविंद के सिर पर लगने के बाद पत्थर के दो टुकड़े हो गए। गोविंद को लहुलुहान हालत में देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। इसके बाद गंभीर रूप से घायल गोविंद नामदेव को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा रेफर करने पर सबसे पहले उन्हें गुना के ही दो निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन यहां भी चिकित्सकों से उपचार करने से मना कर दिया। इसके बाद गोविंद के परिजन उन्हें भोपाल लेकर गए, जहां हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गोविंद का शव गुरुवार सुबह गुना वापस लाया गया, जिसके बाद पुलिस ने जिला अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम कराया और ऋषभ नामदेव की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, जो देर रात से ही लगातार फरार बताए जा रहे हैं।

Next Post

तहव्वुर राणा को भारत लाने का झूठा श्रेय ले रही है मोदी सरकार : चिदंबरम

Thu Apr 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने का श्रेय मोदी सरकार ले रही […]

You May Like

मनोरंजन