डीजल का अवैध भण्डारण कर बिक्री करने वाले लोगों पर FIR

कमर्जी:ज्वलनशील पदार्थ का अवैध भण्डारण व बिक्री करने वाले दो आरोपियों पर कमर्जी पुलिस नें कार्रवाई करते हुए 22 हजार 5 सौ रूपए कीमती 225 लीटर डीजल जप्त किया। कमर्जी पुलिस नें, ज्वलनशील पदार्थ का अवैध रूप से भंडारण करने वाले आरोपियों के विरुद्ध दो अलग- अलग मामले पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। प्रथम मामले में ग्राम चिलरी खुर्द का रामराज गुप्ता पिता मटुकधारी गुप्ता पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आटा चक्की दुकान में डीजल का अवैध भंडारण
दूसरे मामले में ग्राम चिलरी कला का पन्नालाल गुप्ता अपने आटा चक्की के दुकान के अंदर डीजल रखे हुये था। पुलिस को पन्नालाल गुप्ता की आटा चक्की के दुकान के अंदर तलाशी लेने पर 3 अदद प्लास्टिक के जरीकेन में 25-25 लीटर का डीजल, एक बाल्टीनुमा प्लास्टिक के जरीकेन 20 लीटर , 6 अदद प्लास्टिक डालडा डिब्बा जिसमे 3 डिब्बे में 15-15 लीटर व 3 अदद प्लास्टिक का डिब्बा मे 10-10 लीटर कुल 170 लीटर ज्वलनशील पदार्थ डीजल कुल कीमती 17 हजार सात सौ रुपये की रखा पाया गया। डीजल जैसे ज्वलनशील पदार्थ को रखने हेतु कागजात की मांग की गयी जो नहीं होना बताया। आरोपी के द्वारा डीजल जैसे ज्वलनशील पदार्थ को लापरवाही पूर्वक रखने पर से धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत् दण्डनीय अपराध पाये जाने से अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

Next Post

आजीवन सहयोग निधि प्राप्त कर रहे

Mon Mar 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पानसेमल/बड़वानी, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विधायक आजीवन सहयोग निधि अभियान के तहत खेतिया पहुंचे जहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओं से आजीवन सहयोग निधि प्राप्त की। भाजपा जिलाध्यक्ष बड़वानी अजय यादव ने बताया कि राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ भाजपा […]

You May Like

मनोरंजन