आटा चक्की दुकान में डीजल का अवैध भंडारण
दूसरे मामले में ग्राम चिलरी कला का पन्नालाल गुप्ता अपने आटा चक्की के दुकान के अंदर डीजल रखे हुये था। पुलिस को पन्नालाल गुप्ता की आटा चक्की के दुकान के अंदर तलाशी लेने पर 3 अदद प्लास्टिक के जरीकेन में 25-25 लीटर का डीजल, एक बाल्टीनुमा प्लास्टिक के जरीकेन 20 लीटर , 6 अदद प्लास्टिक डालडा डिब्बा जिसमे 3 डिब्बे में 15-15 लीटर व 3 अदद प्लास्टिक का डिब्बा मे 10-10 लीटर कुल 170 लीटर ज्वलनशील पदार्थ डीजल कुल कीमती 17 हजार सात सौ रुपये की रखा पाया गया। डीजल जैसे ज्वलनशील पदार्थ को रखने हेतु कागजात की मांग की गयी जो नहीं होना बताया। आरोपी के द्वारा डीजल जैसे ज्वलनशील पदार्थ को लापरवाही पूर्वक रखने पर से धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत् दण्डनीय अपराध पाये जाने से अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया