
बड़वानी :मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र में आज शाम बिजली गिरने से एक युवक की मृत्यु हो गई और चार अन्य घायल हो गए ।पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम सजवाय स्थित एक तालाब के पास भैंस और बकरी चराने वाले लोगों पर अचानक बिजली गिरी।
घटना के चलते 18 वर्षीय शिवम ठाकुर की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि 70 वर्षीय नाती बाई, 18 वर्षीय अरुण 8, वर्षीय वेदिका और 10 वर्षीय अंकुश घायल हो गए। उन्हें तत्काल अंजड़ के शासकीय अस्पताल लाया गया। इसके बाद उन्हें बड़वानी स्थित जिला अस्पताल रेफर किया गया है।