पलवल रेलवे स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण ट्रेनें होगी प्रभावित

भोपाल, 04 सितंबर (वार्ता) उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होने के चलते पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) की एक दर्जन ट्रेनों को निर्धारित तिथियों में निरस्त किया गया है।

पमरे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने आज बताया कि पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इसके चलते पमरे से प्रारंभ या टर्मिनेट अथवा गुजरने वाली एक दर्जन गाड़ियों को निरस्त किया गया है। इसके अलावा कुछ गाड़ियां के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 12189 जबलपुर–हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस 05 सितंबर से 16 सितंबर तक निरस्त और गाड़ी संख्या 12190 हजरत निजामुद्दीन–जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस 06 सितंबर से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर–हजरत निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 06 सितंबर से 15 सितंबर तक निरस्त और गाड़ी संख्या 12122 हजरत निजामुद्दीन–जबलपुर संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 07 सितंबर से 16 सितंबर तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 12059 कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस 06 से 17 सितंबर तक निरस्त और गाड़ी संख्या 12060 हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस 06 से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को और गाड़ी संख्या 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 20451 सोगरिया-नई दिल्ली दिनांक 06 से 17 सितंबर तक निरस्त और गाड़ी संख्या 20452 नई दिल्ली-सोगरिया 06 से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 20985 कोटा-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) 04 सितंबर एवं 11 सितंबर को निरस्त और गाड़ी संख्या 20986 मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-कोटा 05 सितंबर एवं 12 सितंबर को निरस्त रहेगी।

इसीप्रकार गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर–हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 05 सितंबर से 16 सितंबर 2024 तक हजरत निजामुद्दीन के बजाय मथुरा में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी मथुरा से हजरत निजामुद्दीन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन–जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 06 सितंबर से 17 सितंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन हजरत निजामुद्दीन के बजाय मथुरा से शार्ट ओरिजने/प्रारम्भ होगी। यह गाड़ी हजरत निजामुद्दीन से मथुरा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

इसीतरह 10 सितंबर एवं 17 सितंबर को जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर–श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस वाया मथुरा–अलवर–रेवारी–अस्थल बोहर-रोहतक से होकर जाएगी। 04 सितंबर एवं 11 सितंबर 2024 को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 11450 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस वाया रोहतक–अस्थल बोहर–रेवारी–अलवर-मथुरा से होकर जाएगी। जबकि 7 सितंबर एवं 14 सितंबर 2024 को कोटा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19803 कोटा-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को वाया गंगापुरसिटी–दौसा–रेवारी–अस्थल बोहर-रोहतक से होकर जाएगी। दिनांक 8 सितंबर एवं 15 सितंबर को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19804 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस वाया रोहतक–अस्थल बोहर–रेवारी–दौसा-गंगापुरसिटी से होकर जाएगी।

उन्होंने कहा कि यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा से ट्रेन की सही स्थिति की जानकारी पता करके की अपनी यात्रा शुरू करें।

Next Post

मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा

Wed Sep 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 04 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (2025) कार्य से संबंधित प्रारंभिक गतिविधियों की आज यहां राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की। आधिकारिक सूत्रों […]

You May Like