अनाथ बालिकाओं को कराया योग, बांटी टीशर्ट

ग्वालियर:अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महिला पतंजलि योग समिति की बहनों ने माँ कैला देवी बालिका गृह वन स्टॉप सेन्टर जयारोग्य चिकित्सालय परिसर कम्पू पर पहुंचकर अनाथ गरीब बच्चों को योग कराया और उन्हें टीशर्ट व खाद्य सामग्री वितरित की।

महिला पतंजलि योग समिति की योग शिक्षिका श्रीमती अमिता त्रिपाठी ने बताया कि दसवें अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महिला पतंजलि योग समिति की बहन दलजीत मान, अंजलि लालवानी व अन्य के साथ वह माँ कैला देवी बालिका गृह वन स्टॉप सेन्टर जयारोग्य चिकित्सालय परिसर कम्पू पहुंची और यहां रहने वाली 30 अनाथ गरीब बालिकाओं को योग कराकर उन्हें टीशर्ट व बिस्किट वितरित किये।

Next Post

नौवीं में इसी सत्र से और दसवीं में अगले सत्र से दो विकल्प

Mon Jun 24 , 2024
Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like