मेघालय उच्च न्यायालय में बम की धमकी के बाद सुरक्षा बढ़ायी

शिलांग (वार्ता) मेघालय उच्च न्यायालय को एक ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई।

एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

इस साल मेघालय उच्च न्यायालय को बम से उड़ाने की यह दूसरी धमकी है। पहली धमकी इस साल जनवरी में मिली थी।

भेजे गए ईमेल में लिखा है ”हाय, मैंने आपकी इमारत के अंदर कई अत्यधिक शक्तिशाली बम रखे हैं। बम जल्द ही फट जाएंगे, आपके पास ज्यादा समय नहीं बचा है। सब मर जायेंगे. तुम सब मृत्यु के पात्र हो. आपके परिवार आपको पीड़ित देखने के पात्र हैं। इस नरसंहार के पीछे के समूह का नाम “केएनआर” है। मीडिया को हमारे ग्रुप का नाम बताएं।”

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह एक अफवाह थी और इसी तरह की धमकियां देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों को भी भेजी गई थीं।

पुलिस अधीक्षक (शिलांग शहर) एमपंकज कुमार रसगनिया ने कहा कि विशेष खोजी कुत्तों सहित एक बम निरोधक दस्ते की टीम को उच्च न्यायालय भेजा गया और परिसर की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।

उन्होंने कहा ”बम की धमकी अफवाह होने के बावजूद मामले की जांच की जा रही है। हमारी साइबर सुरक्षा टीम ईमेल के स्रोत की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

 

Next Post

गलत सूचना शांति, स्थिरता के लिए खतरा और लोकतंत्र के लिए चुनौती: धनखड़

Wed Jun 19 , 2024
नयी दिल्ली (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सूचनाओं और जानकारियों को नियंत्रित करने की सलाह देते हुए कहा है कि अनियंत्रित सूचना और फर्जी खबरें अकल्पनीय आपदा पैदा कर सकती हैं। श्री धनखड़ ने उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में भारतीय सूचना सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों के एक समूह से बातचीत करते हुए […]

You May Like