जोहान्सबर्ग 23 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ मुलाकात में दोनों देशों के बीच साझेदारी और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की।
जी 20 देशों के 20वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए यहां आए श्री मोदी ने सम्मेलन से इतर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने इस मुलाकात के बारे में जानकारी दी। उन्होंने श्री रामफोसा को जी 20 की सफल अध्यक्षता के लिए बधाई भी दी।
श्री मोदी ने अपनी पोस्ट में कहा, “जोहान्सबर्ग में जी 20 समिट के दौरान राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। हमने भारत-दक्षिण अफ्रीका साझेदारी के पूरे दायरे की समीक्षा की, खासकर वाणिज्य, संस्कृति, निवेश बढ़ाने, प्रौद्योगिकी, कौशल स्किलिंग, ए आई, ज़रूरी खनिज और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को अलग-अलग तरह से बढ़ाने पर बात हुई। दक्षिण अफ्रीका की सफल जी 20 प्रेसीडेंसी के लिए राष्ट्रपति रामफोसा को बधाई दी।”
दो दिन के जी 20 शिखर सम्मेलन का आज अंतिम दिन है। यह पहला अवसर है जब जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन अफ्रीकी महाद्वीप में हुआ है। वर्ष 2023 में भारत की जी 20 की अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकी संघ को जी 20 देशों के समूह में शामिल किया गया था।

