
सीधी। जिले की सरकारी स्कूलों में लगे हैंडपंपों के बिगडऩे की शिकायतें सबसे ज्यादा सामने आती हैं। विडंबना यह है कि पीएचई विभाग में शिकायत रजिस्टर होने के बाद भी बिगड़े हैंडपंप का सुधार महीनों कराने की जरूरत नहीं समझी जाती। इसी मनमानी के चलते सिहावल ब्लॉक अंतर्गत सोनतीर गांव के स्कूल में पढऩे वाले नौनिहाल छात्रों की जान जोखिम में पड़ी हुई है। यहां के नौनिहाल छात्र प्यास बुझाने के लिए समीपी सोन नदी में जाते हैं। जब विभाग में शिकायत रजिस्टर कराने एवं एसडीओ से फरियाद करने के बाद भी बिगड़े हैंडपंप का सुधार नहीं हुआ तो समस्या का वीडियो वायरल कर मदद मांगी गई। वायरल वीडियो में नौनिहाल छात्रों के साथ सरपंच भी मौजूद हैं। इनके द्वारा कहा जा रहा है कि हैंडपंप का सुधार न होने से नौनिहाल छात्र सोन नदी में जाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। ऐसे में इनकी जान जोखिम में पड़ी हुई है।
इनका कहना है
वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। कल स्थानीय मकैनिकों को मौके पर भेजकर हैंडपंप की मरम्मत कराई जाएगी। जिससे स्कूली बच्चों की समस्या का समाधान हो सके।
त्रयंबकेश द्विवेदी, एसडीओ पीएचई सिहावल।
