सोन नदी में पानी पीने जाते हैं नौनिहाल छात्र, शिकायत रजिस्टर के बाद भी नहीं बना हैंडपंप 

सीधी। जिले की सरकारी स्कूलों में लगे हैंडपंपों के बिगडऩे की शिकायतें सबसे ज्यादा सामने आती हैं। विडंबना यह है कि पीएचई विभाग में शिकायत रजिस्टर होने के बाद भी बिगड़े हैंडपंप का सुधार महीनों कराने की जरूरत नहीं समझी जाती। इसी मनमानी के चलते सिहावल ब्लॉक अंतर्गत सोनतीर गांव के स्कूल में पढऩे वाले नौनिहाल छात्रों की जान जोखिम में पड़ी हुई है। यहां के नौनिहाल छात्र प्यास बुझाने के लिए समीपी सोन नदी में जाते हैं। जब विभाग में शिकायत रजिस्टर कराने एवं एसडीओ से फरियाद करने के बाद भी बिगड़े हैंडपंप का सुधार नहीं हुआ तो समस्या का वीडियो वायरल कर मदद मांगी गई। वायरल वीडियो में नौनिहाल छात्रों के साथ सरपंच भी मौजूद हैं। इनके द्वारा कहा जा रहा है कि हैंडपंप का सुधार न होने से नौनिहाल छात्र सोन नदी में जाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। ऐसे में इनकी जान जोखिम में पड़ी हुई है।

इनका कहना है

वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। कल स्थानीय मकैनिकों को मौके पर भेजकर हैंडपंप की मरम्मत कराई जाएगी। जिससे स्कूली बच्चों की समस्या का समाधान हो सके।

त्रयंबकेश द्विवेदी, एसडीओ पीएचई सिहावल।

Next Post

आजक्स की साधारण सभा, संतोष वर्मा बने नए प्रदेश अध्यक्ष

Sun Nov 23 , 2025
भोपाल। अंबेडकर मैदान में आज आजक्स की साधारण सभा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन के नए प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष वर्मा का बड़े हार से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष जे. एन. कंसोटिया, एस. एल. सूर्यवंशी, विजय श्रवण सहित प्रदेशभर से आए आजक्स के […]

You May Like