इंदौर:रेलवे स्टेशन को अधिक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और यात्रियों के अनुकूल बनाने के उद्देश्य से इंदौर स्टेशन पर कुलियों का विशेष सम्मेलन आयोजित किया. रेल पुलिस अधीक्षक ने कुलियों को सुरक्षा और जनसेवा से जुड़े अहम बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया.सम्मेलन में कुलियों को स्टेशन परिसर में सक्रिय सतर्कता की पहली कड़ी बताते हुए असामाजिक तत्वों की पहचान, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना, यात्रियों से शिष्ट व्यवहार और परिसर की सुरक्षा में सहभागिता जैसे विषयों पर निर्देश दिए.
अधिकारियों ने कहा कि उनकी सजगता कई संभावित घटनाओं को रोक सकती है. कार्यक्रम में कुलियों को जीआरपी की मानवतावादी पहल “पटरी की पाठशाला” की भी जानकारी दी गई. बताया गया कि स्टेशन क्षेत्र में नशे और जोखिमपूर्ण माहौल में फंस रहे बच्चों को रेस्क्यू कर नशामुक्ति, स्वास्थ्य और शिक्षा से जोड़ने का अभियान जारी है. कुलियों से ऐसे बच्चों की पहचान कर पुलिस को सूचना देने का आग्रह किया.
रेल पुलिस ने हाल ही में शुरू की गई पहल “हमारी सवारी भरोसे वाली” के बारे में भी विस्तृत जानकारी साझा की. ऑटो चालकों के वेरिफिकेशन, क्यूआर कोड और यूनिक नंबर जैसी व्यवस्थाओं के कारण यात्रियों, विशेष तौर पर रात में सफर करने वालों को नई सुरक्षा सुनिश्चित हुई है.
एसपी रेल पद्म विलोचन शुक्ला ने कहा कि कुलियों से इस जानकारी को यात्रियों तक पहुंचाने की अपील की गई. कुली सम्मेलन को स्टेशन सुरक्षा, जन-जागरूकता और यात्री सुविधा को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. पुलिस और कुलियों की संयुक्त जिम्मेदारी तथा नागरिकों की भागीदारी से स्टेशन परिसर को अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय बनाने का लक्ष्य आगे बढ़ाया जा रहा है.
