चलती ट्रेन में यात्री का सूटकेस उतारा, सुरक्षित हुआ बरामद

जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल ने एक बार फिर साबित किया है कि यात्रियों की सुरक्षा, उनकी सामग्री की सुरक्षित वापसी और त्वरित सहायता प्रदान करना मंडल की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। गुरुवार 20 नवंबर को गाड़ी संख्या 11033 पुणे–दानापुर एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक यात्री का कीमती सामानों से भरा सूटकेस मानवीय भूलवश पिपरिया स्टेशन पर अन्य यात्री द्वारा उतार लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही जबलपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग की टीम द्वारा तुरंत सक्रियता दिखाते हुए सूटकेस को सुरक्षित वापस लाने की जिम्मेदारी उठाई। बताया गया कि संबंधित यात्री कोच A1 में बर्थ संख्या 52, 30 और 45 पर यात्रा कर रहा था। जबलपुर पहुंचकर जब उसे सूटकेस गायब मिला, तो उसने तत्काल स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) संजय जयसवाल एवं आशीष चड्ढा से संपर्क किया। दोनों रेलवे स्टाफ ने बिना विलंब किए पिपरिया स्टेशन के स्टाफ से संपर्क किया तथा ट्रेन में उतरे अन्य यात्री का विवरण और मोबाइल नंबर प्राप्त किया। बातचीत के दौरान उस यात्री ने स्वीकार किया कि सूटकेस गलती से उनके साथ उतर गया था और वे इसे वापस करने के लिए तैयार हैं। इस सूचना के बाद पिपरिया स्टेशन पर रेलवे स्टाफ द्वारा सूटकेस सुरक्षित रूप से लेकर उसे गाड़ी संख्या 12322 हावड़ा मेल के माध्यम से जबलपुर भेजने की तत्काल व्यवस्था की गई।

Next Post

गूजरी महल में चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Thu Nov 20 , 2025
ग्वालियर। पुरातत्विक धरोहरों एवं संस्कृति के प्रति छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों, शिक्षकों एवं जनसामान्य में जन-जागृति एवं अभिरुचि लाने के उद्देश्य से विश्व धरोहर सप्ताह के तहत पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इस क्रम में गुरुवार को केन्द्रीय संग्रहालय गुजरी महल में छायाचित्र […]

You May Like