कटनी-सागर कैश रूट पर बढ़ी हलचल: हवाला- सट्टा-जुआ नेटवर्क के खिलाड़ी आ सकते हैं रडार पर

कटनी: कटनी से महाराष्ट्र ले जाई जा रही ₹3.98 करोड़ की भारी नकदी सागर में जब्त किए जाने के बाद अब पूरे मामले के तार अवैध हवाला- सट्टा–जुआ नेटवर्क की ओर मुड़ते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कटनी में सक्रिय कुछ कथित “सट्टा ऑपरेटर” और “कैश मूवमेंट नेटवर्क” के लोग इस बार भी जांच के रडार पर आ सकते हैं।
कटनी के सट्टा–हवाला नेटवर्क पर सागर पुलिस की निगाह क्यों?
कटनी लंबे समय से अवैध सट्टा संचालन, जुआ अड्डों और हवाला ट्रांजैक्शन के लिए बदनाम रहा है। सागर पुलिस जांच के शुरुआती इनपुट बताते हैं कि कटनी से बड़े पैमाने पर कैश महाराष्ट्र, सागर, नागपुर और छिंदवाड़ा रूट से शिफ्ट किया जाता है। ₹3.98 करोड़ की बरामदगी ने इन गतिविधियों पर फिर से प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं। सूत्र बताते हैं कि कटनी के कुछ तथाकथित “सट्टा किंग” और कैश कलेक्शन–डिस्पैच नेटवर्क से जुड़े लोग पहले भी इंटरस्टेट हवाला चैन में संदिग्ध भूमिका के कारण जांच एजेंसियों के रडार पर आ चुके हैं।
सिवनी हवाला कांड की याद: 2.96 करोड़ की रकम में भी ऐसे ही नेटवर्क की थी चर्चा
इस घटना से पहले सिवनी में ₹2.96 करोड़ की नकदी पकड़ी गई थी, और जांच में यह सामने आया था कि रकम कटनी से महाराष्ट्र भेजी जा रही थी।
उस मामले में अवैध कारोबार से जुड़े कई नाम जांच के दायरे में आए थे—लेकिन कटनी तक कार्रवाई पहुँचने से पहले ही कई लोग अपनी राजनीतिक पकड़ के चलते बच निकले, लेकिन यह जांच अभी बंद नहीं हुई, कभी भी सिवनी पुलिस की जांच कटनी की ओर मुड़ सकती है।
सागर में पकड़ी गई रकम ने फिर बढ़ाई चिंता
* मोतीनगर पुलिस द्वारा पकड़ी गई स्कॉर्पियो
* बॉक्स के नीचे छिपी 500 और 200 रुपये की गड्डियां
* कंबल से ढककर तैयार किया गया कैश मोड
* कटनी से महाराष्ट्र तक तय किया गया रूट
* इन सबने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि यह रकम किसी संगठित फंड ट्रांसपोर्ट सिंडिकेट का हिस्सा हो सकती है।
सागर पुलिस अब किन कड़ियों को खंगाल रही है
* कटनी में सक्रिय अवैध सट्टा–जुआ नेटवर्क
* कैश कलेक्शन और डिलीवरी के लिंक और कोरियर नेटवर्क
* हवाला चैन के परिचित रूट
* पिछले तीन महीनों के समान गतिविधि पैटर्न
* सिवनी मामले में आए संदिग्ध नाम
आयकर विभाग और पुलिस दोनों ही इस जब्ती को बड़े कैश मूवमेंट गैंग के रूप में देख रहे हैं और जांच का घेरा अब तेज़ी से फैलाया जा रहा है।

Next Post

कोहरे के कारण 48 ट्रेनों का परिचालन बदला, बिहार से चलने वाली 24 ट्रेनें 3 महीने के लिए रद्द, 24 के फेरे कम, यात्री स्थिति जांचकर करें यात्रा

Wed Nov 19 , 2025
नई दिल्ली, 19 नवंबर 2025: सर्दियों में बढ़ते घने कोहरे का सीधा असर अब ट्रेनों की रफ्तार पर पड़ने लगा है। ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे (ECR) ने 1 दिसंबर 2025 से 3 मार्च 2026 तक बिहार से खुलने और गुजरने वाली 48 ट्रेनों के परिचालन में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। ECR […]

You May Like