18 करोड़ के एकलव्य माडल विद्यालय भवन का वर्चुअली लोकार्पण 

रतलाम। जिले के एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय बाजना, ग्राम चीराखादन सीरातलाई में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री मध्य प्रदेश शासन चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जन्म जयंती का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री मध्य प्रदेश शासन चेतन्य काश्यप एवं अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया एवं पारंपरिक जनजातीय लोक नृतक दल द्वारा अगवानी की गई। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप का पारंपरिक पोशाक बंडी और तीर कमान भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर एकलव्य आदर्श माडल स्कूल बाजना के 18 करोड़ लागत से बने विद्यालय भवन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअली लोकार्पण किया गया। समारोह स्थल पर कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप सहित उपस्थित अतिथियों ने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया। 18 करोड़ की लागत से विद्यालय भवन निर्मित हुआ है , जिसमें 480 विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करेगे। भवन के सेकंड फेस का कार्य भी 18 करोड़ के लागत से प्रारंभ हो चुका है।

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री काश्यप द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

Next Post

ट्रेन में कोच अटेंडेंट पर चाकू से हमला

Sat Nov 15 , 2025
रतलाम। एक नाबालिग युवक ने मामूली बात को लेकर बांद्रा से चलकर शकूरबस्ती जाने वाली ट्रेन में कोच अटेंडेंट पर चाकू से हमला कर दिया। घायल कोच अटेंडेंट को जीआरपी पुलिस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं जीआरपी पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले […]

You May Like