US-इंडिया ट्रेड डील से 2026 में निवेशकों को मिलेगा बंपर रिटर्न: ITI म्यूचुअल फंड के CEO का दावा, बाजार में कंसोलिडेशन के बाद आकर्षक वैल्यूएशन

नई दिल्ली, 14 नवंबर 2025: आईटीआई म्यूचुअल फंड के सीईओ जतिन्दर पाल सिंह ने भविष्यवाणी की है कि यूएस-इंडिया ट्रेड डील भारतीय शेयर बाजार के लिए बड़ा ट्रिगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि एक साल के लंबे कंसोलिडेशन के बाद भारतीय बाजार अब आकर्षक वैल्यूएशन के साथ नई उड़ान भरने के लिए तैयार है। उनके अनुसार, अगर यह डील होती है तो वर्ष 2026 निवेशकों के लिए बहुत अच्छा रिटर्न देने वाला साल साबित हो सकता है। सीईओ ने एसआईपी निवेशकों को धैर्य रखने और निचले स्तरों पर निवेश जारी रखने की सलाह दी है।

इकोनॉमी के मजबूत फंडामेंटल और सरकारी पहल

जे.पी. सिंह ने बताया कि बाजार के फंडामेंटल अब बहुत मजबूत हैं। उन्होंने जीडीपी ग्रोथ तेज होने और निफ्टी की अर्निंग 12 से 14 प्रतिशत अपेक्षित होने के पीछे 4 बड़े पॉजिटिव डेवलपमेंट को कारण बताया है। इनमें इनकम टैक्स में ₹12 लाख तक की आय पर छूट, आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती, जीएसटी दरों में बड़ी कटौती, और इंफ्रास्ट्रक्चर तथा मैन्युफैक्चरिंग को मिल रहा बूस्ट शामिल है। उनका मानना है कि इन सब के बावजूद बाजार नहीं चलने की मुख्य चिंता केवल यूएस-इंडिया ट्रेड डील को लेकर है, जिसके जल्द होने के संकेत मिल रहे हैं।

बाजार की तेजी-मंदी दोनों में बेहतर प्रदर्शन हेतु नया फंड

आईटीआई म्यूचुअल फंड ने तेजी और मंदी दोनों स्थितियों में बाजार से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए एक बिलकुल नई यूनिक स्कीम— ‘डिविनीति इक्विटी लॉन्ग शॉर्ट फंड’ लॉन्च किया है। यह फंड इक्विटी लॉन्ग-शॉर्ट श्रेणी में आता है और पोर्टफोलियो को हेज (रिस्क कम) करने के लिए 25 प्रतिशत तक शॉर्ट करने की सुविधा देता है। ₹10 लाख की न्यूनतम निवेश राशि वाला यह फंड क्वालिटी लार्ज और मिडकैप शेयरों पर केंद्रित होगा और विकसित देशों में काफी लोकप्रिय है।

Next Post

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 की शुरुआत आज: कतर में शुरू हो रहा टूर्नामेंट, भारत A समेत 8 टीमों के स्क्वॉड का हुआ ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

Fri Nov 14 , 2025
नई दिल्ली, 14 नवंबर 2025: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत आज 14 नवंबर से कतर में होने जा रही है। यह टूर्नामेंट का सातवां सीजन है। इस प्रतियोगिता के लिए सभी 8 टीमों ने अपने दल (स्क्वॉड) का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट में […]

You May Like