
जबलपुर। ट्रेनों में चोरी और लूट करने वाले एक बदमाश को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि विलास गुप्ता को रेलवे स्टेशन जबलपुर में चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है, जिसके कब्जे से तीन मोबाइल फोन, नगदी 4, 000 रुपए और महिंद्रा बोलेरो कार जप्त की है। पूछताछ में आरोपी ने रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में चोरी कर कबूल किया है।
