मुंबई 24 जनवरी (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन के खिलाफ टैरिफ को लेकर नरम रुख अपनाने के संकेत से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई गिरावट की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 22 पैसे चढ़कर 86.22 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
वहीं, इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 86.44 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
कारोबार की शुरूआत में रुपया 17 पैसे की तेजी के साथ 86.27 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। हालांकि डॉलर की लिवाली बढ़ने से यह 86.36 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 86.44 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले 22 पैसे चढ़कर 86.22 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ टैरिफ को लेकर नरम रुख अपनाने के संकेत दिए, जिसके बाद डॉलर में गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट पिछले एक साल में डॉलर के सबसे खराब सप्ताह की ओर इशारा करती है, जिससे अमेरिकी व्यापार नीतियों को लेकर अनिश्चितताएं और बढ़ गई हैं।