
सीहोर। रविवार की शाम थाना कोतवाली अंतर्गत आने वाले भोपाल- इंदौर राजमार्ग स्थित सैकड़ाखेड़ी जोड़ के समीप दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. जानकारी के अनुसार नगर के नेहरू कालोनी निवासी आशीष नामदेव अपने बेटे और दो लोगों के साथ अपनी कार से भोपाल से लौट रहे थे. बताया जाता है कि सैकड़ाखेड़ी जोड़ के समीप आगे चल रहे वाहन के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे उनकी कार पीछे से जाकर भिड़ गई. इस हादसे में आशीष नामदेव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
