
नई दिल्ली, 14 नवंबर 2025: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत आज 14 नवंबर से कतर में होने जा रही है। यह टूर्नामेंट का सातवां सीजन है। इस प्रतियोगिता के लिए सभी 8 टीमों ने अपने दल (स्क्वॉड) का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट में एसोसिएट नेशन अपनी फुल टीम के साथ खेलेंगे, जबकि टेस्ट प्लेइंग नेशन इस टूर्नामेंट में अपनी ए टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे।
8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के लिए 8 टीमों को दो समूहों में बाँटा गया है। ग्रुप ए में अफगानिस्तान ए, श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए और हांगकांग की टीमें शामिल हैं। वहीं, ग्रुप बी में भारत ए, पाकिस्तान ए, यूएई और ओमान की टीमों को रखा गया है। भारत ए की कप्तानी जितेश शर्मा कर रहे हैं, जबकि उपकप्तान नमन धीर हैं।
भारत ए समेत सभी टीमों के फुल स्क्वाड
इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी टीमों के फुल स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है। भारत ए के स्क्वाड में प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। पाकिस्तान ए की कमान इरफ़ान खान के हाथों में है, जबकि श्रीलंका ए के कप्तान दुनिथ वेल्लागे हैं। स्टैंड-बाय खिलाड़ियों को भी भारतीय टीम के लिए नामित किया गया है।
