
मुलताई। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद नगर में पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। बुधवार रात एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले ने नगर के संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर हालात का जायजा लिया और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी।
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार जैन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, एसडीएम राजीव कहार तथा एसडीओपी एस.के. सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान एसडीएम, एसडीओ पीडब्ल्यूडी, तहसीलदार, सीएमओ मुलताई और थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार सहित राजस्व, पुलिस व नगरपालिका का दल मौजूद रहा।
टीम ने नगर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त करते हुए लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। साथ ही किरायेदारों का सत्यापन कराने, बाहर से आने वाले श्रमिकों की जानकारी थाने में दर्ज कराने, तथा ताला बंद घरों की सूचना “तालाबंद ग्रुप” में पोस्ट करने के निर्देश दिए गए। प्रशासन ने वार्ड पार्षदों और जिम्मेदार नागरिकों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे बाहर जाने वाले परिवारों के ताला लगे घरों की जानकारी समय-समय पर साझा करें, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जा सके।
