इंदौर: आसाराम बापू इंदौर में इलाज के लिए आए हुए हैं. आसाराम बापू को आजीवन कारावास की सजा से राजस्थान कोर्ट ने दंडित किया है, लेकिन इलाज के लिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दी है. इसी के चलते वह इंदौर में अपने आश्रम में पहुंचे. फिलहाल इस मामले में इंदौर पुलिस काफी बारीकी से निगरानी रखी हुई है. तकरीबन 12 साल पहले इंदौर के भंवरकुआ क्षेत्र में मौजूद आसाराम आश्रम से ही आसाराम को राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल को देखते हुए अंतरिम जमानत दी है. लिहाजा 12 साल बाद आसाराम एक बार फिर अपने आश्रम इंदौर पहुंचे. जिसके चलते काफी लोग उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. इंदौर पुलिस भी आसाराम की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं. उन्हें अंतरिम जमानत जिन आधारों पर दी गई है, उसके तहत जांच कर रहे हैं.