सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग समेत चार की मौत, एक गंभीर

माड़ा में दो बाईक सवार नल जल के पाइप से टकराने हुए, सरई में बुजुर्ग कचनी में अज्ञात मोटरसाईकल की टक्कर से एक युवक की मौत

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 19 फरवरी। जिले के बैढ़न के कचनी, माड़ा के छतौली व सरई के दुधमनिया में घटी तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक बुजुर्ग सहित चार लोगों की दर्दनांक मौत हो गयी।

सरई थाना क्षेत्र के छतौली तिराहा के समीपी मोटरसाईकल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे नल जल योजना के पाइप में टकराने से दो युवक की अकाल मौत हो गयी। वहीं ग्राम दुधमनिया में तेज रफ्तार मोटरसाईकल की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गयी और मोटरसाईकल चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ग्राम कचनी में देर रात्रि बारात गये युवक को अज्ञात मोटरसाईकल ने टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। जिला क्षेत्र में घटी सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की अपरान्ह 3:30 बजे माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम छतैली में तिराहा के पास सड़क के किनारे रखे नल-जल योजना के पाइप में टकराने से मोटरसाईकल सवार अभिनरेश सिंह गोंड़ उम्र 18 वर्ष निवासी रम्पा व राजपाल सिंह पुत्र छत्रपाल उम्र 20 वर्ष निवासी धरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। माड़ा टीआई शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि दोनों मृतक लंघाडोल की ओर जा रहे थे। जिनकी संभवत: मोटरसाईकल अनियंत्रित होकर नल-जल के पाइप से टाकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। वही हादसे में दोनों की मौत हो गयी। इससे पूर्व सरई थाना क्षेत्र के ग्राम दुधमनिया में पूर्वांह 11बजे तेज रफ्तार मोटरसाईकल ने बुजुर्ग गंभीर प्रजापति उम्र 60 वर्ष निवासी दुधमनिया टक्कर मार दिया। इस हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गयी। जबकि चालक रोशन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे उपचारार्थ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसकी स्थिति बड़ी नाजुक बताई जा रही है। तीसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र ग्राम कचनी दसौती का मंगलवार व बुधवार की दरम्यानी रात की है। जहाँ ग्राम खुटार निवासी मुकेश कुमार शाह पुत्र भैयालाल उम्र 30 एक बारात कार्यक्रम में आया था। बताया जा रहा है कि मृतक बारात की किसी बोलेरो के गेट पास खड़ा था की वही से तेज गति से गुजर रहे अज्ञात होंडा लिओ गाड़ी के चालक ने जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया। हादसे में युवक की दर्दनांक मौत हो गयी। जिला क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है। शायद ही कोई दिन हो जिस दिन सड़क दुर्घटना में किसी के मृत्यु की खबर ना आए। पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

एक साथ दो दोस्त हुए है जुदा

जिले में आज दिन बुधवार काला रहा हैं। एक के बाद एक कुल तीन सड़क हादसे में 4 लोगों की जाने जा चुकी है। इसमें सबसे हृदय विदारक घटना माड़ा थाना क्षेत्र के छतौली डिपो तिराहा के समीपी गांव की है। जहां दो जिगरी दोस्त रामपाल सिंह गोड़ एवं अविनरेश सिंह मोटरसाईकल में सवार होकर ग्राम धरी से माड़ा बाजार घुमने गये थे और वापस घर आते समय सड़क के किनारे रखी जल निगम की पाईप से टकरा गये । जहां दोनों दोस्त युवकों की दर्दनांक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक गहरे मित्र थे। दोनों युवकों की अकाल मौत से धरी एवं रम्पा गांव में मातम पसर गया है। दोनों मृतकों के परिवार बदहवास हालत में है। घटना कि सूचना मिलते ही माड़ा थाना टीआई शिवपूजन मिश्रा बल के साथ घटना स्थल पहुंच गये। माना जा रहा था कि दोनों युवक घायल है। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए बैढ़न जिला चिकित्सालय के लिए रवाना किया। जहां चिकित्सकों ने घायल युवको को मृत घोषित कर दिया।

Next Post

एनओसी देने में साल भर का वक्त लगा दिया वन अमला

Thu Feb 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला अदाणी पावर ब्लॉक के सड़क के भूमि का नवभारत न्यूज सिंगरौली 19 फरवरी। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बीते दिन कल मंगलवार की शाम का सांसद डॉ.राजेश मिश्रा के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी […]

You May Like

मनोरंजन