अडानी विल्मर ने किया जीडी फूड्स का अधिग्रहण

कोलकाता, 04 मार्च (वार्ता) खाद्य एवं पेय क्षेत्र की बहुराष्ट्रीय कंपनी अडानी विल्मर लिमिटेड (एडब्ल्यूएल) ने भारतीय खाद्य उद्योग में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए जीडी फूड्स मैन्युफैक्चरिंग (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण की घोषणा की।

कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि इस अधिग्रहण की प्रक्रिया कई चरणों में पूरी होगी, जिसमें पहले चरण में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहित की जाएगी जबकि शेष 20 प्रतिशत हिस्सेदारी अगले तीन वर्षों में अधिग्रहित की जाएगी।

एडब्ल्यूएल ने अपने बयान में कहा कि यह अधिग्रहण भारतीय रसोई की जरूरतों को पूरा करने वाले मूल्यवर्धित खाद्य उत्पादों की श्रेणी में उनके पोर्टफोलियो का विस्तार करेगा। वित्त वर्ष 2024 में जीडी फूड्स का राजस्व 386 करोड़ रुपये रहा, जो 15 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ा है।

अडानी विल्मर लिमिटेड के प्रबंधन निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंगशु मलिक ने अधिग्रहण पर कहा, “बाजार में उच्च गुणवत्ता और किफायती उत्पादों की मांग बढ़ रही है। जीडी फूड्स का अधिग्रहण भारतीय उपभोक्ताओं को बेहतरीन उत्पाद देने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा। ‘टॉप्स’ ब्रांड को और विस्तार देने के लिए हम इसमें निवेश करेंगे और इसकी वितरण क्षमता को बढ़ाएंगे।”

जीडी फूड्स के उपाध्यक्ष नितिन सेठ ने कहा, “हम ‘टॉप्स’ को अडानी विल्मर परिवार का हिस्सा बनते देखकर उत्साहित हैं। यह अधिग्रहण ब्रांड की वास्तविक क्षमता को उजागर करेगा और अधिक से अधिक भारतीय परिवारों तक हमारे उत्पादों को पहुंचाएगा।”

Next Post

पेटीएम ने कहा: फेमा आरोपों के मामलों को सुलझाने का करेगी प्रयास

Tue Mar 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 04 मार्च (वार्ता) डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने कहा है कि वह दो अधिगृहित सहायक कंपनियों लिटिल इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड (एलआईपीएल) और नियरबाय इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनआईपीएल), से जुड़े कथित फेमा आरोपों […]

You May Like