जबलपुर:देशभर में स्वच्छता रैंकिंग में पांचवां स्थान प्राप्त करने के बाद जबलपुर नगर निगम ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब शहर में मंदिरों और घरों की पूजन सामग्री से अगरबत्ती, धूपबत्ती और ऑर्गेनिक खाद तैयार की जाएगी। इस पहल के तहत मंगलवार को दो इलेक्ट्रिक वाहनों और एक कम्पोस्ट प्लांट का शुभारंभ किया गया। इस नवाचार की शुरुआत रानीताल स्थित हनुमान मंदिर से पूजन सामग्री एकत्रित कर की गई।
इस योजना के अनुसार अब पूजन सामग्री जल स्त्रोतों में विसर्जित नहीं की जाएगी। नगर निगम के अधीन संचालित मंदिरों में डस्टबिन लगाए गए हैं, जहां पूजन सामग्री एकत्र कर इलेक्ट्रिक वाहनों से कम्पोस्ट प्लांट पहुंचाई जाएगी। वहां से यह सामग्री स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को दी जाएगी, जो इससे उपयोगी उत्पाद तैयार करेंगी। इससे महिलाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और निगमायुक्त प्रीति यादव ने नागरिकों से अपील की है कि वे पूजन सामग्री को मंदिरों में रखे डस्टबिन में ही डालें। जरूरत पड़ने पर और गाड़ियां व प्लांट भी स्थापित किए जाएंगे।
