85 वारंटी, 25 तस्कर, 4 आर्म्स पकड़ाए

जबलपुर: पुलिस ने गुंडे-बदमाशों के खिलाफ पिछले 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए पिछले कई वर्षो से फरार 37 गैरम्यादी, 48 म्यादी वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। 25 व्यक्तियों के खिलाफ 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 49 पाव देशी, अंग्रेजी एवं 35 लीटर कच्ची शराब, जप्त की गयी। 4 व्यक्तियो के खिलाफ 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 1 बका, 3 चाकू जप्त किये गये।

Next Post

अपराधों के निकाल में ढिलाई न बरतें: एसपी

Tue Nov 11 , 2025
जबलपुर:अपराधों के निकाल में लापरवाही, ढिलाई न बरतें। फरार आरोपियों पर ईनाम उद्घोषित करायें पतासाजी कर शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी करें। ऐसे आरोपी जो जिले से बाहर रह रहे है की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर रखा करें। लंबित शिकायतों का त्वरित निराकरण करें, इसमें किसी भी प्रकार की कोई […]

You May Like