इटारसी। भगवान श्री झूलेलाल चालीहा व्रत महोत्सव का आज 11वां दिन है। रोज सुबह-शाम आरती और प्रार्थना हो रही है। समाज के विभिन्न परिवार आरती में भाग लेकर प्रसाद चढ़ा रहे हैं और जन्मदिन भी मना रहे हैं। झूलण सेवा समिति के गोपाल सिद्धवानी ने बताया कि भजन गायकों और श्रद्धालुओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। कल रात अयोध्या से पधारे संत साई नितिन राम जी का जोरदार स्वागत हुआ। उन्होंने सत्संग, प्रवचन व कीर्तन किया और साथ आए कलाकारों ने भजन प्रस्तुति दी।
झूलेलाल चालीहा महोत्सव: अयोध्या से संत साई नितिन राम पहुंचे
