मंगलसूत्र के साथ आरोपी गिरफ्तार

रीवा।सिटी कोतवाली पुलिस ने मंगलसूत्र छीनने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से मंगलसूत्र बरामद किया गया है. पूंछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कियागया.

10 सितम्बर को फरियादिया शांती शुक्ला पति नवल किशोर शुक्ला उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम शुकुलगवां थाना गुढ ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की अपने दामाद संदीप पाण्डेय के साथ रानी तालाब मंदिर काली माता के दर्शन करने गई थी. दर्शन करने के बाद मंदिर के पास कदम के पेड के नीचे बैठने के दौरान एक अज्ञात युवक द्वारा अचानक से झपट्टा मारकर गले मे पहना सोने का मंगलसूत्र खीचकर तालाब परिसर की बाउंड्री से कूदकर भाग गया. प्रकरण दर्ज कर घटनास्थल के आस पास के सभी सीसीटीव्ही फुटेज देख कर अज्ञात युवक की पहचान पियूष उर्फ कपिल बंशल पिता रंगलाल बंशल उम्र 18 निवासी नया तलाब गुढ चौराहा थाना सिटी कोतवाली के रुप मे की गई. आरोपी घटना के बाद से ही फरार था. मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की आरोपी पियूष उर्फ कपिल बंशल बाहर भागने की फिराक मे है जो रेल्वे स्टेशन मे देखा गया है. टीम भेज कर आरोपी को पकड़ा गया. जिसके कब्जे से छीना गया मंगलसूत्र बरामद किया गया.

Next Post

पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर युवक का अपहरण 

Sat Sep 13 , 2025
उज्जैन। इंस्टाग्राम पर पहले दोस्ती करने के बाद जबलपुर की युवती ने अपनी बुआ और दो बहनों के साथ दो युवकों की मदद से प्रॉपर्टी ब्रोकर का अपहरण कर लिया। दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर 15 लाख की फिरौती मांगी। चंद घंटे में पुलिस ने सभी को […]

You May Like