बीएमसी में दो दिवसीय सीएमई का आयोजन

सागर: बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय सागर में फोरेन्सिक मेडिसिन एवं एक दिवसीय सीएमई का आयोजन किया गया। जिसमें अधिष्ठाता डॉ पी एस ठाकुर द्वारा बीएमसी के चिकित्सकों एवं स्नात्तकोत्तर छात्रों को मेडिकोलीगल प्रकरणों की पेंचीदगियों एवं कानूनी पहलुओं की बारीकियों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही फोरेंसिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र पटेल द्वारा एमसीसीडी फॉर्म के महत्त्व को समझाते हुए फॉर्म भरने की जानकारी दी गई।

इस प्रकार की सीएमई मध्यप्रदेश मेडिकल काउंसिल द्वारा अनुमोदित एवं काउंसिल द्वारा प्रेषित निरीक्षक डॉ प्रियमवदा कुर्वेती की देख रेख में संचालित की गई। इस प्रकार की सीएमई के लिए एमपीएमसी द्वारा सभी सदस्यों एवं वक्ताओं को क्रेडिट ऑवर का प्रमाण पत्र दिया जाता है।

Next Post

ईरान की ‘घातक तैयारी’ पूरी… अब 10,000 KM दूर तक मचेगी तबाही

Sat Nov 8 , 2025
ईरान ने एक बड़ा दावा किया है कि उसके पास अब एक नई अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है, जो 10,000 किलोमीटर दूर तक हमला कर सकती है। यह दावा अगर सही साबित होता है, तो… ईरान ने दुनिया को चौंका दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ईरान की एक नई […]

You May Like