
भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में कथित जहरीला कफ सिरप पीने से बच्चों की हुई मौत और कई अन्य बच्चों के बीमार होने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में राज्य सरकार से आग्रह किया है कि प्रभावित बच्चों के उपचार का संपूर्ण खर्च तत्काल सरकार द्वारा वहन किया जाए। इस हादसे में कई बच्चों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि कुछ बच्चे अभी भी उपचाराधीन हैं।
कमलनाथ ने अपने पत्र में कहा है कि राज्य सरकार ने स्वयं घोषणा की थी कि बीमार बच्चों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी, लेकिन अब तक प्रभावित परिवारों को कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को खो चुके या उनके इलाज में लगे परिवारों को सरकारी सहायता के इंतजार में रखना अत्यंत संवेदनहीनता है।
उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा के कई परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और बच्चों के उपचार का खर्च उठाने की सामर्थ्य नहीं रखते। उन्होंने मुख्यमंत्री से तुरंत हस्तक्षेप कर संबंधित विभागों को निर्देश देने की मांग की, ताकि इलाज का पूरा खर्च जल्द से जल्द जारी किया जाए। कमलनाथ ने कहा कि यह कदम न केवल सरकार की संवेदनशीलता दर्शाएगा बल्कि जनता का भरोसा भी मजबूत करेगा।
इसी बीच, गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कमलनाथ ने आने वाले चुनावों को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी प्रकार की वोट चोरी होने नहीं देगी। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट में राहुल गांधी के बिहार के पूर्णिया में दिए गए भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि 2023 का मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव चोरी किया गया था।
कमलनाथ ने राहुल गांधी के उस भाषण का वीडियो भी साझा किया, जिसमें राहुल ने भाजपा पर मध्यप्रदेश सहित हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और लोकसभा चुनाव में भी धांधली के आरोप लगाए हैं।
उन्होंने प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से अपील की कि मतदाता सूची से सही नाम न काटे जाने दें और फर्जी नाम शामिल होने से रोकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब पूरी तैयारी के साथ किसी भी चुनावी साज़िश को विफल करेगी और लोकतंत्र की रक्षा सुनिश्चित करेगी।
