ब्रेक फेल हुआ, अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ट्रक

जबलपुर: हरिद्वार से रायपुर जा रहा ट्रक पाटन थाना अंतर्गत कोनी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गया। चालक को चोटें आई हैं, हादसा ब्रेक फेल होने से हुआ था। जानकारी के मुताबिक हरिद्वार से रायपुर जा रहे ट्रक अचार और इलेक्ट्रॉनिक सामान से लदा था।

कोनी मोड़ पर प्रेशर पाइप खराब होने के कारण ब्रेक फेल हो गया था। जिसके चलते ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जाकर गिर गया।

Next Post

हाइवा में घुसा ट्रक, केबिन में फंसा चालक, मौत

Thu Oct 16 , 2025
जबलपुर:बहदन पुल के समीप खड़े हाइवा में ट्रक घुस गया, चालक केबिन में फंस गया और उसकी मौत हो गई।जानकारी केमुताबिक बिजौरी निवासी भूरा ठाकुर ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 7907 में मक्का लेकर मंडी ले जा रहा था। तभी बहदन पुल के समीप ट्रक अचानक खड़े हुए हाइवा में […]

You May Like